टीवी की द्रौपदी ने तीन बार की थी सुसाइड की कोशिश, बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

रूपा गांगुली ने टीवी शो 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल निभाकर खूब नाम कमाया

Image Source: imdb

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी निजी जिंदगी में बहुत परेशानियां थीं

Image Source: imdb

रूपा ने कहा कि उन्होंने तीन बार सुसाइड की कोशिश की थी, क्योंकि वो बहुत दुखी थीं

Image Source: imdb

शादी के बाद उनके पति ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने पर मजबूर किया और खर्च के लिए पैसे भी नहीं देते थे

Image Source: imdb

रूपा की शादी 1992 में ध्रुब मुखर्जी से हुई थी, जो इंजीनियर थे लेकिन बाद में तलाक हो गया

Image Source: imdb

तलाक के बाद रूपा का एक सिंगर दिब्येंदु से अफेयर रहा, जो उनसे 13 साल छोटे थे

Image Source: imdb

वो दोनों कुछ साल लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया

Image Source: imdb

रूपा को अब इस बात का पछतावा है कि उन्होंने शादी के लिए अपना करियर छोड़ दिया

Image Source: rudrakshprnads

उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनका एक को-स्टार के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर था

Image Source: imdb

ये सारे खुलासे रूपा ने 2009 में आए टीवी शो ‘सच का सामना’ में किए थे, जिसने सबको चौंका दिया

Image Source: imdb