टीवी के इन 8 कैरेक्टर्स को मिला दर्शकों का खूब प्यार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohitpurohit08

यहां देखें टॉप 8 की लिस्ट में किन-किन एक्टर्स का नाम शामिल है

Image Source: sujayreu_official

पहले नंबर पर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान को सबसे ज्यादा प्यार मिला है

Image Source: rohitpurohit08

दूसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल अभी भी दर्शकों के फेवरेट हैं

Image Source: imdb

सीरियल उड़ने की आशा के सचिन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं

Image Source: kanwardhillon_

बता दें, सीआईडी शो फिर से अपनी वापसी कर चुका है, और लिस्ट में ये चौथे नंबर पर है

Image Source: imdb

कैसे मुझे तुम मिल गई शो के विराट इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं



श्रीमत रामायण के विष्णु यानी सुजय रेउ लिस्ट में छठवे नंबर पर हैं

Image Source: sujayreu_official

सीआईडी 2 के इंस्पेक्टर अभिजीत ने लिस्ट में सातवीं पोजीशन पर जगह बनाई है

Image Source: imdb

सीआईडी के इंस्पेक्टर दया इस लिस्ट में आठवी पोजीशन पर हैं

Image Source: dayanandshetty_official