आंचल खुराना ने सपने सुहाने लकड़पन के सीरियल में चारु का किरदार निभाया था

इस किरदार को निभाकर एक्ट्रेस ने घर–घर पॉपुलैरिटी गेन की थी

शो के दौरान चारु उर्फ आंचल को काफी पसंद किया था लेकिन अब एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है

एक्ट्रेस पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं

टीवी स्क्रीन से दूर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

अदाकारा अक्सर अपने विडियोज शेयर करते रहती हैं जिसका ऑडियंस काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स करते हैं

सपने सुहाने लकड़पन के अलावा आंचल खुराना ने कई शोज में अपना किरदार बखूबी निभाया है

सावधान इंडिया, आहट, सीआईडी,संतोषी मां जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस

सीरियल के साथ एक्ट्रेस 2020 में रियलिटी शो मुझसे शादी करोगी की विनर रह चुकी हैं

इसके अलावा आंचल खुराना ने रोडीज सीजन 8 का भी खिताब अपने नाम किया है