राही का गुस्सा उमड़ेगा राघव पर, अनिल अनुपमा के सामने बता देगा सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anupama_k25

सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है

Image Source: anupama_k25

शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा को ये पता चल गया था कि पंखुड़ी जिंदा है

Image Source: anupama_k25

तभी वो राघव के साथ कोठारी हाउस पहुंच जाती है वहां काफी बवाल होता है

Image Source: anupama_k25

आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि अनिल अनुपमा के पीछे-पीछे आएगा और उसके सामने गिड़गिड़ाएगा

Image Source: anupama_k25

अनिल अनुपमा को पंखुड़ी का सारी सच बता देगा और कहेगा कि ये सब उसकी बहन ने किया है

Image Source: anupama_k25

राघव बेकसूर है और पंखुड़ी ने जानबूझकर राघव को फंसाया था क्योंकि वो शादी तोड़ना चाहती थी

Image Source: anupama_k25

वहीं वो ये भी बताएगा कि ये सारी बातें बा जानती थी

Image Source: anupama_k25

दूसरी तरफ वसुंधरा पंखुड़ी से बात करते हुए टेंशन में आ जाएगी

Image Source: anupama_k25

वो सोचेगी कि अगर ये बात पराग को पता चल गई तो वो बुरी तरह से टूट जाएगा

Image Source: anupama_k25

वहीं राही जेल में राघव से मिलने जाएगी और राघव से बोलेंगी कि वो उसकी मां अनुपमा से बिल्कुल दूर रहे

Image Source: anupama_k25