अनुपमा में आजकल खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है

शो में गुलाटी का सच सामने आ चुका है

और डिंपी-टीटू की शादी भी जोरों-शोरों से चल रही है

इसी बीच शो में अब एक पुराने किरदार की एंट्री से जबरदस्त ड्रामा होगा

शो में जल्द पाखी के एक्स हस्बैंड अधिक की एंट्री होगी

अधिक डिंपी-टीटू की शादी में शामिल होने को आएगा

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अधिक शो में अनुज-अनुपमा को करीब ले आएगा

वो दोनों को एक दूसरे के प्यार का अहसास दिलवाएगा

अनुज-अनुपमा को साथ देख श्रुति, वनराज और यशदीप काफी परेशान भी होंगे

दोनों के इस मिलन से शो में काफी ड्रामा भी देखने को मिलेगा