अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो आजकल खूब ट्रेंड कर रहा है

प्रोमो में एक बार फिर वनराज अनुपमा आमने-सामने आ गए हैं

और एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं

अमेरिका आते ही वनराज अनुपमा-यशदीप के रिश्ते पर सवाल उठाएगा

और इस बार अनुपमा जरा भी नहीं सहेगी और मुंहतोड़ जवाब देगी

अनुपमा वनराज को ताना देकर कहेगी 'ग्रो अप'

इस प्रोमो पर दर्शकों के कईं तरह के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं

कईं कह रहे हैं कि अनुपमा पुराने डायलॉग्स रिपीट कर रही है

तो कईं लोग अनुपमा का पुराना अंदाज देख खुश हो गए हैं

कुछ फैंस ने ये भी कहा कि अमेरिका आ गए पर कहानी वही घिसी पीटी