79 की उम्र में क्यों डर-डर कर जी रहीं पवित्र रिश्ता फेम ये एक्ट्रेस?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

साल 2009 में टीवी का मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता शुरू हुआ था

Image Source: imdb

इस शो में उषा नाडकर्णी ने अंकिता लोखंडे की सास का रोल प्ले किया था

Image Source: insta-ankitalokhande

हाल ही में अंकिता के घर एक पार्टी में उषा नाडकर्णी भी शामिल हुई थी

Image Source: insta-ankitalokhande

उषा ने एक वीडियो में बताया कि 79 की उम्र में वो मुंबई में अकेले घर में रहती हैं

Image Source: Insta-usha__nadkarni

एक्ट्रेस ने कहा अब घर में डर और अकेलापन सताने लगा है

Image Source: Insta-usha__nadkarni

उषा नाडकर्णी ने आगे कहा घर में अकेली हु अगर गिर गई तो किसे पता चलेगा इसलिए डरती हूं

Image Source: Insta-usha__nadkarni

दिगग्ज एक्ट्रेस ने कहा पिछले साल 30 जून को मेरा भाई दुनिया को अलविदा कह गया था

Image Source: Insta-usha__nadkarni

जैसे ही उसे पता चलता कि मैं दिक्कत में हूं वो एक दम मेरे पास आ जाता था

Image Source: Insta-usha__nadkarni

उषा ने इमोशनल होते हुए कहा- अब मैं किससे कहूं यह सब

Image Source: Insta-usha__nadkarni