टीवी के अनुज यानि गौरव इन दिनों काफी चर्चा में हैं

बीते दिन खबर थी कि शायद अब शो में अनुज की मौत हो जाएगी

और वे हमेशा के लिए शो छोड़कर चले जाएंगे

हालांकि अब इन खबरों पर अनुज यानि गौरव ने चुप्पी तोड़ दी है

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान गौरव ने इन खबरों को झूठा बताया

उन्होंने कहा कि उन्हें आईडिया नहीं है कि ये खबरें कहां से आई हैं

वे शो के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं और इन खबरों को झूठा बता रहे हैं

गौरव बोले कि सोशल मीडिया पर अक्सर झूठी खबरें तेजी से फैलती हैं

और लंबे टाइम से टीवी पर होने के नाते वे इनसे निपटना भी जानते हैं

गौरव ने ये भी कहा कि वे इन्हे इग्नोर कर रहे थे पर अब क्लियर करना जरूरी हो गया है