ये रिश्ता.. की नई कास्ट को भी अब काफी प्यार मिल रहा है

शो से पिछले महीने शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को निकाल दिया गया था

दोनों के जाने के बाद ही मेकर्स नो डेटिंग पॉलिसी लेकर आए थे

और शो के नए एक्टर्स से वो पॉलिसी भी साइन करवाई थी

अब आखिरकार प्रोड्यूसर का भी पॉलिसी को लेकर बयान सामने आ गया है

एक मीडिया पोर्टल को राजन शाही ने पॉलिसी के ऊपर अपनी राय बताई

उन्होंने कहा कि एक्टर्स सेट के बाहर कुछ भी कर सकते हैं

आगे उन्होंने कहा कि लेकिन उनकी वजह से शूट डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए

प्रोड्यूसर के बयान से साफ है कि वे शूटिंग में कोई डिस्टर्बेंस बर्दाश्त नहीं कर सकते

शहजादा और प्रतीक्षा पर भी शूट में देरी करवाने के आरोप लगे थे