ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित पुरोहित की एंट्री हो हुई है

एक्टर इस शो में अरमान का किरदार निभा रहे हैं

फैंस उनके बारे में छोटी से छोटी बात जानने के लिए बेकरार हैं

अरमान का रोल करने वाले रोहित मैरीड हैं और उनकी पत्नी कोई और नहीं शीना बजाज हैं

वे दोनों बहुत समय पहले शो अर्जुन के सेट पर मिले थे

दोनो ने लगभग एक दूसरे को छह साल तक डेट किया था

इन्होंने अपने रिश्ते में तमाम उतार चढ़ाव का सामना किया

एक इंटरव्यू में शीना बजाज ने बताया कि

उन्होंने घुटने पर बैठ कर रोहित को प्रपोज किया था

बता दें रोहित और शीना की शादी 22 जनवरी 2019 को हुई थी