शाही अंदाज में होगा कोठारी परिवार का स्वागत, राही लेगी पराग से पंगा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम राही को उस घर में लेकर जाएगा जहां वो शादी के बाद रहेंगे

Image Source: @directorskutproduction

वो दोनों घर की बातें कर रहे होंगे तभी अनुपमा और प्रेरणा का फोन आ जाएगा

Image Source: @directorskutproduction

अगले दिन अनुपमा कोठारी परिवार का स्वागत करने के लिए तैयारियां करती है

Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा की बा भी मेकअप करते हुए बताती हैं कि कैसे वो इस बार वसुंधरा को टक्कर देगी

Image Source: @directorskutproduction

आगे आप देखेंगे कि ईशू इस बार राही को तैयार करने का फैसला करती है

Image Source: youtube grab

इसी बीच राही के पास प्रेम का फोन आता है और उन दोनों में प्यार भरी बातें होने लगती हैं

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी तरफ ईशू के पास भी राजा का फोन आता है और वह उससे बेमन बात करती है

Image Source: youtube grab

पराग कोठारी पूरे परिवार के साथ अनुपमा के घर खाने पर आएगा और उनका स्वागत शाह अंदाज में होता है

Image Source: @directorskutproduction

आप देखेंगे कि राही खाने पर प्रेम के लिए कुछ प्लान करेगी इस दौरान वह पराग से पंगा ले बैठेगी अब देखो आगे क्या होता है

Image Source: @directorskutproduction