कोठारी परिवार में राही करेगी ये बड़ा बदलाव, माही लेगी बदला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @Directorskutproduction

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और राही नाम बदलने पर मोटी बा को नहीं समझा पाते हैं

Image Source: @Directorskutproduction

इसके बाद प्रेम बीच में आ जाता है और राही प्रेम मिलकर फैसला लेते हैं कि प्रेम का भी नाम बदला जाएगा

Image Source: @Directorskutproduction

इस के लिए मोटी बा हां नहीं करती हैं फिर बात यहीं खत्म हो जाती है

Image Source: @Directorskutproduction

इसके बाद अनुपमा राही घर आते हैं और प्रेम माही सबके साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं

Image Source: @Directorskutproduction

सेलिब्रेशन में प्रेम और राही सबको रेड रोज देते हैं वहीं प्रेम माही को भी रोज देता है

Image Source: @Directorskutproduction

आगे देखेंगे कि ख्याति पराग के लिए अलग तैयारियां करती है और ये आइडिया राही का होता है

Image Source: @Directorskutproduction

आप देखेंगे कि पराग और ख्याति एक दूसरे के प्यार में खो जाते हैं

Image Source: @Directorskutproduction

इसके बाद ख्याति मन ही मन राही का शुक्रिया करती हुई दिखाई देगी

Image Source: @Directorskutproduction

तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के घर फैसला होगा कि वो कोठारी परिवार को खाने पर बुलाएंगे

Image Source: @Directorskutproduction

जब वेलेंटाइन का सेलिब्रेशन खत्म होता है तो माही उस गुलाब को तोड़ देती जो प्रेम राही को देता है

Image Source: @Directorskutproduction