लाश बनने की एक्टिंग करता था ये सिंगर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhijeetsawant73

हम यहां सिंगर अभिजीत सावंत की बात कर रहे है

Image Source: abhijeetsawant73

अभिजीत सावंत ने बॉलीवुड में आने के लिए काफी मेहनत की है

Image Source: abhijeetsawant73

वहीं उन्होंने हिंदी रश इंटरव्यू में खुलासा की लाश बनने तक की प्रैक्टिस कर चुके हैं

Image Source: abhijeetsawant73

दरअसल अभिजीत ने बताया कि वो सीआईडी में भी काम कर चुके हैं

Image Source: abhijeetsawant73

उन्होंने बताया कि मेरा सीआईडी का एक्सपीरियंस तो पूछो मत बहुत बुरा था

Image Source: abhijeetsawant73

वो आगे बोले- लाश बनने के लिए बस सांस नहीं लेना होता, मैं बताऊं तो मैं इसकी भी प्रैक्टिस किया करता था

Image Source: abhijeetsawant73

क्योंकि इतने सालों से मैं इसी प्रोसेस में था, तो मैंने इसको अपनी फैंटेसी बना लिया था

Image Source: abhijeetsawant73

अभिजीत ने कहा कि तो मैं सोचता था कि अगर मुझे कभी मरे हुए आदमी का रोल मिल गया तो मुझे ऐसे बिना सांस लिए रहना पड़ेगा

Image Source: abhijeetsawant73

अब उसमें मेरा पेट नहीं हिलना चाहिए, मेरा चेहरा भी एक जैसा रहना चाहिए

Image Source: abhijeetsawant73

तो ये सब भी मैं सोचता था मैं मानता हूं कि ये बेवकूफी नहीं है, लेकिन हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए

Image Source: abhijeetsawant73

हालांकि लाश बनने के लिए मुझे 1200 तक मिल जाते है

Image Source: abhijeetsawant73