उर्फी की लाइफ में आया नया फेज, बोलीं- उसने बात की और मैं बदल गई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/urf7i

उर्फी जावेद का नाम सुनते ही अतरंगी फैशन का ख्याल आ जाता है

Image Source: instagram

उर्फी एक्ट्रेस होने के साथ एक फैशन स्टाइलिस्ट भी है

Image Source: Insta/urf7i

हाल में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर पर वीडियो शेयर किया जिसके बाद सब चौंक गए

Image Source: Insta/urf7i

वीडियो में उर्फी अतरंगी कॉस्ट्यूम नहीं बल्कि एक सिंपल सलवार सूट में सामने आई

Image Source: Insta/urf7i

उर्फी ने स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा कि उर्फी जावेद का नाम आते ही अतरंगी फैशन दिमाग में आता है

Image Source: Insta/urf7i

फूल, पत्ते, कांच, चेन, या फिर कुछ ऐसा जो किसी ने कभी सोचा भी न हो लेकिन अब ऐसा नहीं होगा

Image Source: Insta/urf7i

उर्फी बोलीं - उसने मुझसे बात की, मेरा मतलब है, उसने सच में मुझसे बात की

Image Source: Insta/urf7i

पता नहीं क्या हुआ वो मेरी सोच में घुस गया, जितना मैं पहले खुद को एक्सप्रेस करती थी अब वो कम हो गया है

Image Source: Insta/urf7i

इस वीडियो के बाद उर्फी के कई फैंस शॉक्ड जरूर हुए पर सपोर्ट में भी आए

Image Source: Insta/urf7i