रवि दुबे की रील लाइफ सास इस वजह से काम मांगने पर हुईं मजबूर!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @chintzykaur

अचिंत कौर ने जमाई राजा सीरियल में रवि दुबे की सास की भूमिका निभाई थी

Image Source: @chintzykaur

हाल ही में अचिंत ने वीडियो शेयर कर काम मांगती हुई नजर आती थीं

Image Source: @chintzykaur

हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने क्यों ब्रेक लिया था

Image Source: @chintzykaur

अचिंत ने बताया कि 4 साल तक उनकी लाइफ में एक तूफान आया था, ऐसा नहीं था कि वो काम नहीं करना चाहती थीं या फिर नहीं कर सकती थीं

Image Source: @chintzykaur

उनकी मां को कैंसर था, जिसकी वजह से वो करीब 5 साल तक अस्पतालों के चक्कर काटती रहीं उनकी देखभाल करती रहीं

Image Source: @chintzykaur

ऐसे में वो चाह कर भी एक्टिंग नहीं कर पाईं, उन्होंने मां के हॉस्पिटल रूम से भी ऑडिशन देने की कोशिश की थी

Image Source: @chintzykaur

लेकिन कारगर साबित नहीं हुआ, एक्ट्रेस ने पिछले साल अपनी मां को खो दिया

Image Source: @chintzykaur

एक्ट्रेस ने कहा कि कभी मैंने हां किया तो बात नहीं बनी और कभी मां की बीमारी की वजह से मैं हां नहीं कर पाई

Image Source: @chintzykaur

एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में आए बदलाव की वजह से अब बहुत कुछ मुश्किल हो गया है

Image Source: @chintzykaur