सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का पॉपुलर और लंबा रनिंग शो है

नायरा उर्फ शिवांगी जोशी ये रिश्ता की सालों तक हिस्सा रह चुकी हैं

शिवांगी शो के प्रोड्यूशर राजन शाही संग आज भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं

हाल ही में राजन शाही ने अनुपमा के सेट पर इफ्तार पार्टी रखी थी

इस पार्टी में प्रोड्यूसर ने कई सेलेब्स को इनवाइट किया था

इफ्तार पार्टी में शिवांगी भी पहुंची थीं

इस दौरान एक्ट्रेस से शहजादा धामी और प्रतिक्षा होनमुखे के टर्मिनेश के बारे में पूछा गया

शिवांगी से पूछा गया की शो से शहजादा-प्रतिक्षा को निकाला गया है इस पर आप क्या कहेंगी

जिस पर एक्ट्रेस ने टेलीचक्कर से बातचीत में कहा

मुझे कोई आइडिया नहीं है कि क्या सिचुएशन थी और क्या हुआ था

बिना कोई जानकारी के किसी पर कमेंट करना ठीक नहीं