लैपटॉप में Space Bar बटन सबसे लंबा क्यों होता है? 99% लोगों को नहीं है पता
abp live

लैपटॉप में Space Bar बटन सबसे लंबा क्यों होता है? 99% लोगों को नहीं है पता

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay
टाइपिंग के दौरान हर शब्द के बाद स्पेस देना जरूरी होता है इसलिए यह कीबोर्ड की सबसे अधिक दबाए जाने वाले बटनों में से एक है.
abp live

टाइपिंग के दौरान हर शब्द के बाद स्पेस देना जरूरी होता है इसलिए यह कीबोर्ड की सबसे अधिक दबाए जाने वाले बटनों में से एक है.

Image Source: Pixabay
टाइपिंग के दौरान दोनों हाथों के अंगूठों से इसे आसानी से दबाया जा सके इसलिए इसे लंबा बनाया जाता है.
abp live

टाइपिंग के दौरान दोनों हाथों के अंगूठों से इसे आसानी से दबाया जा सके इसलिए इसे लंबा बनाया जाता है.

Image Source: Pixabay
छोटे स्पेस बार से बार-बार उंगलियों को एडजस्ट करना पड़ता जिससे टाइपिंग की स्पीड और कम्फर्ट कम हो जाता.
abp live

छोटे स्पेस बार से बार-बार उंगलियों को एडजस्ट करना पड़ता जिससे टाइपिंग की स्पीड और कम्फर्ट कम हो जाता.

Image Source: Pixabay
abp live

टच टाइपिंग (बिना देखे टाइप करने) में अंगूठे का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह लंबा होता है ताकि हर स्थिति में आसानी से एक्सेस किया जा सके.

Image Source: Pixabay
abp live

लंबे स्पेस बार से उंगलियों और कलाई पर कम दबाव पड़ता है जिससे लंबे समय तक टाइपिंग करने पर भी थकान नहीं होती.

Image Source: Pixabay
abp live

अगर स्पेस बार छोटा होगा तो टाइपिंग के दौरान गलती से कोई और की दबने की संभावना बढ़ जाएगी.

Image Source: Pixabay
abp live

चाहे QWERTY हो, AZERTY या DVORAK कीबोर्ड, हर लेआउट में स्पेस बार लंबा ही रखा जाता है ताकि टाइपिंग पैटर्न में बदलाव न आए.

Image Source: Pixabay
abp live

पुराने टाइपराइटर में भी स्पेस बार बड़ा होता था ताकि इसे आसानी से दबाया जा सके. यही डिज़ाइन आज भी कंप्यूटर कीबोर्ड में इस्तेमाल हो रही है.

Image Source: Pixabay
abp live

कई गेमिंग और प्रोग्रामिंग कमांड में स्पेस बार का अहम रोल होता है इसलिए इसे लंबा बनाया जाता है ताकि आसानी से एक्सेस किया जा सके.

Image Source: Pixabay