सोशल मीडिया पर हैशटैग # का इस्तेमाल क्यों होता है?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

हर कोई आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है.

Image Source: X

हम बिना सोचे समझे अपनी सोशन मीडिया पोस्ट पर मनचाहे हैशटैग लगा देते हैं लेकिन क्या आपको पता है हैशटैग आपके किसी भी सोशल मीडिया की रीच बढ़ाने में मेन रीजन बन सकते हैं

Image Source: X

हैशटैग की मदद से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है. आप अपनी पसंदीदा ऑडियंस को इससे टारगेट कर सकते हैं.

Image Source: X

सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़े हैशटैग अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आप भी उस ट्रेंड में अपनी भागीदारी दे कर एक अच्छी ऑडियंस को अपने अकाउंट पर लेकर आ सकते हैं.

Image Source: X

हैशटैग सिर्फ रीच के लिए ही नहीं ब्रैंड प्रजेंस के लिए भी बनाए जाते हैं. इसके लिए ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसिस को प्रमोट करने के लिए अलग से हैशटैग क्रिएट करते हैं.

Image Source: X

कुछ खास हैशटैग ऐसे भी होते है जो एक संबंधित ऑडियंस को ही टारगेट करते हैं जैसे #Photohollic या फिर #Couplegoals.

Image Source: X

हैशटैग आपका काम आसान करने में भी आपकी मदद करता है आप सोशन मीडिया में जब भी कुछ सर्च करते हैं तो आप सीधा हैशटैग डालकर उस टॉपिक से जुड़ी सारी पोस्ट को एक साथ देख पाते हैं.

Image Source: X

कई बार इवेंट्स और मूवमेंट्स के लिए भी अलग तरह के हैशटैग क्रिएट किए जाते हैं जिससे उनका प्रचार जोरो से होता है. ये हैशटैग कुछ इस तरह के होते हैं जैसे #Delhibookfair2025, #WorldCancerDay या #WorldEarthDay

Image Source: X

अगर आप सही हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी पोस्ट पर बहुत अच्छे व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स आने की संभावना बढ़ जाती है.

Image Source: X