PDF डॉक्यूमेंट से पासवर्ड कैसे हटाएं?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आप भी अक्सर लगाते हैं अपने PDF डॉक्यूमेंट्स में पासवर्ड.

Image Source: X

बहुत बार ऐसा होता है कि आपको पासवर्ड की जरूरत नहीं होती लेकिन उसके बाद भी उस डॉक्यूमेंट के ऊपर पासवर्ड लगा रहता है.

Image Source: X

आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने इन डॉक्यूमेंट्स में से पासवर्ड हटा सकते हैं.

Image Source: X

किसी भी PDF का पासवर्ड हटाने के लिए आप smallpdf या ILovePDF जैसी वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं.

Image Source: X

आपको इन वेबसाइट्स पर जाकर अपनी PDF को अपलोड करना है. इसके बाद आप पासवर्ड डालकर रिमूव पासवर्ड का ऑप्शन सिलेक्ट करके इसे हटा सकते हैं.

Image Source: X

हम आपको पहले ही बता दें की इन वेबसाइट्स पर डाटा लीक होने का खतरा बना रहता है.

Image Source: X

आप गूगल क्रोम की मदद से भी पासवर्ड हटा सकते हैं.

Image Source: X

सबसे पहले गूगल क्रोम खोलें और पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF को क्रोम पर ड्रैग एंड ड्रॉप करें. इसके बाद पासवर्ड डाले और CTRL+P( Windows) या फिर Cmd+P(MAC) में दबाए.

Image Source: X

अब आपको फाइल को डेस्टिनेशन देना है और Save as PDF को चुनना है. इतना करते ही आपकी बिना पासवर्ड की PDF डाउनलोड हो जाएगी.

Image Source: X