नहीं होंगे हैकिंग के शिकार, WhatsApp में ऑन कर दें ये सेटिंग

Image Source: X

WhatsApp पिछले पांच सालों से लगातार हर किसी का प्राइमरी मैसेंजर बना हुआ है.

Image Source: X

पहले लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ चैट करने के लिए करते थे लेकिन अब व्हाट्सऐप ने खुद को बहुत ज्यादा इवॉल्व कर लिया है.

Image Source: X

आज हम व्हाट्सएप से चैट के साथ-साथ पेमेंट भी कर सकते है. इसकी वजह से यहां पर हैकर्स की नजर पड़नी शुरू हो गई है.

Image Source: X

आज ये सुनना बहुत आम हो गया है कि किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया हो.

Image Source: X

इससे बचने के लिए आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है.

Image Source: X

इससे बचने के लिए आप अपने व्हाट्सएप में 2 स्टेप वैरिफिकेशन को ऑन रखें और पिन का सेटअप करना भी न भूलें.

Image Source: X

आप अगर ये सेटिंग कर लेते हैं तो इसके बाद सिम स्वैप होने पर भी आपका व्हाट्सएप सुरक्षित रहेगा.

Image Source: X

सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग में जाएं और Account पर क्लिक करें. इसके बाद Two-Step Verification पर टैप करके उसे ऑन कर लीजिए.

Image Source: X

अंत में आप अपना 6 डिजिट के पिन को सेट करें और याद रखें की पिन ऐसा डाले जो आप हमेशा याद करके रख सकते हैं. इससे आपको बाद में परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ेगा. इसके बाद आपका व्हाट्सएप सेफ हो जाएगा.

Image Source: X