सिर्फ सितंबर में ही क्यों लॉन्च होते हैं iPhone?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

सितंबर में लॉन्च करने से Apple को अक्टूबर-नवंबर के ग्लोबल फेस्टिव सीज़न (जैसे Diwali, Thanksgiving, Christmas) में बिक्री बढ़ाने का मौका मिलता है.

Image Source: Pixabay

Apple का फाइनेंशियल ईयर सितंबर में खत्म होता है तो नया iPhone लॉन्च करके वो साल के अंत में ज़्यादा रेवेन्यू दिखा सकता है.

Image Source: Pixabay

अमेरिका और अन्य देशों में सितंबर में स्कूल और कॉलेज शुरू होते हैं जिससे युवाओं में नए iPhone की डिमांड बढ़ती है.

Image Source: Pixabay

सितंबर लॉन्च से Apple त्योहारों से पहले मार्केट पर कब्जा कर लेता है जिससे प्रतिस्पर्धी कंपनियों को तैयारी का समय नहीं मिलता.

Image Source: Pixabay

नया iOS भी हर साल सितंबर में आता है जिससे नए iPhone और iOS को एक साथ प्रमोट किया जा सकता है.

Image Source: Pixabay

Apple का ‘हर साल एक ही समय’ पर लॉन्च करने का फॉर्मूला ब्रांड की पहचान बन चुका है जिससे यूज़र्स को उम्मीद रहती है.

Image Source: Pixabay

सितंबर में लॉन्च करके Apple छुट्टियों से पहले स्टॉक तैयार कर लेता है और डिलीवरी को समय से मैनेज कर पाता है.

Image Source: Pixabay

सितंबर में बड़े लॉन्च से शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर्स को कंपनी के ग्रोथ और इनकम की उम्मीद रहती है.

Image Source: Pixabay

सितंबर में टेक इवेंट्स कम होते हैं जिससे Apple को ग्लोबल मीडिया में ज्यादा कवरेज मिलती है.

Image Source: Pixabay