इतने डिग्री तापमान पर AC चलाने से बेहद कम हो जाता है बिजली बिल!

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

तेज़ गर्मी में AC की जरूरत तो होती है लेकिन इसके कारण बिजली बिल काफी बढ़ जाता है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं.

Image Source: Pixabay

जब हम AC को 16 या 18 डिग्री पर चलाते हैं, तो भले ही ठंडक जल्दी मिलती है लेकिन बिजली की खपत बहुत ज़्यादा होती है.

Image Source: Pixabay

कम टेम्परेचर पर एसी का कंप्रेसर ज़्यादा मेहनत करता है जिससे वह ज्यादा बिजली खींचता है.

Image Source: Pixabay

जितनी ज्यादा बिजली AC खपत करेगा, उतना ही ज्यादा बिल आएगा और आपकी जेब पर भारी पड़ेगा.

Image Source: Pixabay

अगर आप एसी का तापमान थोड़ा बढ़ाकर 24 डिग्री पर सेट कर दें तो बिजली की बचत की जा सकती है.

Image Source: Pixabay

ऊर्जा दक्षता पोर्टल (udit.beeindia.gov.in) के अनुसार, AC का तापमान हर 1 डिग्री बढ़ाने पर लगभग 6% बिजली की बचत होती है.

Image Source: Pixabay

अगर आप 16 डिग्री से 24 डिग्री पर स्विच करते हैं तो 8 डिग्री के अंतर से करीब 48% तक बिजली बचाई जा सकती है.

Image Source: Pixabay

इस आदत को अपनाने से आपका मासिक बिजली बिल लगभग आधा हो सकता है बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के.

Image Source: Pixabay

यह छोटा सा बदलाव सालभर में हजारों रुपये की बचत कर सकता है खासकर उन घरों में जहां AC का ज्यादा इस्तेमाल होता है.

Image Source: Pixabay