क्या स्मार्टफोन को रिप्लेस कर देंगे स्मार्ट ग्लासेस?
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik
तकनीक की दुनिया तेजी से बदल रही है. जिस तरह पहले मोबाइल और फिर स्मार्टवॉच ने हमारी जिंदगी को बदला, अब वैसा ही असर स्मार्ट ग्लासेस डाल सकते हैं.
Image Source: Freepik
इसके पीछे की वजह ये है कि लोग चश्मा पहनना आसान मानते हैं. इसीलिए स्मार्ट ग्लासेस लोगों की जिंदगी में जल्द ही जगह बना लेंगे.
Image Source: Freepik
इन हाई-टेक ग्लासेस में कैमरा, माइक्रोफोन, स्पीकर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकें शामिल होती हैं.
Image Source: Freepik
इनके ज़रिए आप फोटो क्लिक कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, म्यूज़िक सुन सकते हैं और AI की मदद से तुरंत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Image Source: Freepik
चर्चित चश्मा ब्रांड Ray-Ban ने Meta के साथ मिलकर एक एडवांस स्मार्ट ग्लास पेश किया है. यह प्रोडक्ट न केवल दिखने में स्टाइलिश है बल्कि फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है.
Image Source: Freepik
Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग का मानना है कि AI को समझने और इस्तेमाल करने का सबसे प्रभावी तरीका स्मार्ट ग्लासेस हो सकते हैं.
Image Source: Freepik
उनका कहना है कि ये चश्मे वही देख और सुन सकते हैं जो आप अनुभव करते हैं और इसी अनुभव के ज़रिए डिजिटल वर्ल्ड को रियल वर्ल्ड से जोड़ सकते हैं.
Image Source: Freepik
पहले ज़ुकरबर्ग ने वर्चुअल रियलिटी को भविष्य बताया था जो उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पाया. लेकिन इस बार उनका फोकस ज्यादा व्यवहारिक लगता है.
Image Source: Unsplash
स्मार्ट ग्लासेस महज कोई फैशनेबल गैजेट नहीं बल्कि भविष्य में रोज़मर्रा के कामों में हमारी ज़रूरत बन सकते हैं. अगर ये डिवाइसेज़ और ज्यादा स्मार्ट हो गईं तो संभव है कि फोन की कई जरूरतें खत्म हो जाएं.