कौन हैं RJ Mahvash, जिनके यूट्यूब पर हैं 8.5 लाख फॉलोअर्स? चहल संग जुड़ा नाम

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

हाल ही में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच में चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल खेला गया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की.

Image Source: X

इस मैच को देखने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी पहुंचे थे. वहां उन्हें एक लड़की के साथ देखा गया था जो कि कोई और नहीं RJ Mahvash थी.

Image Source: X

आरजे महवश एक कंटेंट क्रिएटर और रेडियो जॉकी हैं.

Image Source: X

महवश अपनी सुंदर आवाज, कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर और अलग-अलग तरह के कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती है.

Image Source: X

इन्होंने अपनी जर्नी एक रेडियो होस्ट के तौर पर की थी और आज माहवाश को लगभग हर वो व्यक्ति जानता है जो सोशल मीडिया पर कंटेंट कंज्यूम करता है.

Image Source: X

27 जनवरी 1996 में जन्मी महवश का जन्म अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ था. आज के समय में इनकी उम्र 29 साल है.

Image Source: X

आरजे महवश का पूरा नाम महवश अमु है. इनकी माँ का नाम जिया अमु और पिता का नाम समीर है.

Image Source: X

महवश ने अपनी शुरुआती शिक्षा लोकल स्कूल से ही की. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

Image Source: X

इन्होनें अपनी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से की.

Image Source: X