किसने बनया QR कोड? जानें कैसे होता है इसका इस्तेमाल

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

QR कोड (Quick Response Code) एक स्क्वायर शेप का कोड होता है जिसे स्कैन करके जानकारी तुरंत एक्सेस की जा सकती है. इसका इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट, आधार वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे कामों में किया जाता है.

Image Source: Pixabay

हर बार जब एक नया QR कोड बनाया जाता है तो वह पहले वाले से अलग होता है. यह इसकी यूनिक पहचान को दर्शाता है.

Image Source: Pixabay

QR कोड की खोज आज से 31 साल पहले सन 1994 में हुई थी जब डिजिटल ट्रांसफर की कल्पना भी नई थी.

Image Source: Pixabay

इस तकनीक को जापान के इंजीनियर मासाहिरो हारा ने तैयार किया था. वे टोयोटा की एक सहयोगी कंपनी Denso Wave में काम करते थे.

Image Source: Pixabay

QR कोड का आइडिया मासाहिरो को जापान के पारंपरिक Go गेम को खेलते हुए आया जिसमें 19x19 ग्रिड वाले बोर्ड पर काले और सफेद पत्थरों का इस्तेमाल होता है.

Image Source: Pixabay

Go गेम के ग्रिड ने मासाहिरो को यह सोचने पर मजबूर किया कि कैसे एक ही फ्रेम में ढेर सारी जानकारी को स्टोर किया जा सकता है. इसी विचार से QR कोड का जन्म हुआ.

Image Source: Pixabay

शुरुआत में QR कोड का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में किया गया ताकि वाहन के पार्ट्स की पहचान आसानी से हो सके.

Image Source: Pixabay

QR कोड को कई कोणों से और तेज़ी से स्कैन किया जा सकता है जिससे यह बारकोड से ज्यादा प्रभावी बन जाता है.

Image Source: Pixabay

आज के समय में यह कोड पेमेंट, टिकट बुकिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, कॉन्टैक्ट शेयरिंग, वेबसाइट लिंक ओपन करने जैसे अनगिनत कामों में इस्तेमाल हो रहा है.

Image Source: Pixabay