कौन सा फोन चलाते हैं बिल गेट्स? कितनी है कीमत

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: https://x.com/BillGates/status

Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स की पहचान तकनीक के क्षेत्र में इनोवेशन के लिए होती है, उन्होंने हाल ही में रेडिट पर एक आस्क-मी-एनीथिंग सेशन में खुलासा किया कि वे कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: PTI

बहुत लोगों को लगता है कि बिल गेट्स iPhone या Surface Duo इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बिल गेट्स ने Reddit पर बताया कि वह Samsung Galaxy Z Fold 4 फोन का इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: PTI

उन्हें Galaxy Z Fold 4 की बड़ी स्क्रीन बहुत पसंद है, जिससे उन्हें टैबलेट की जरूरत नहीं पड़ती. गेट्स का कहना है कि यह फोन उन्हें लैपटॉप की तरह काम करने की सुविधा देता है.

Samsung Galaxy Z Fold 4 से पहले भी उन्होंने Galaxy Z Fold 3 फ़ोन को ही अपना पसंदीदा फोन बनाया था.

Image Source: samsung.com

वे अब भी अपने कंप्यूटर के लिए Microsoft की मशीन ही इस्तेमाल करते हैं. गेट्स ने बताया कि वे अपने Fold 4 फ़ोन में Microsoft के ऐप्स जैसे Outlook का इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: microsoft.com

बिल गेट्स ने बताया कि उनके फोन में इस्तेमाल होने वाले ज़्यादातर ऐप्स Microsoft के ही होते हैं, Samsung के फ्लैगशिप डिवाइसेज में पहले से ही Microsoft के ऐप्स प्री-इंस्टॉल होते हैं.

Image Source: PTI

Microsoft एक नया फोल्डिंग स्मार्टफोन बनाने की योजना में है, जो Android पर चलेगा. कंपनी ने पुराने डिज़ाइन को बदल दिया है और नए फ़ोन का नाम भी बदलने की सोच रही है.

Image Source: PTI

बिल गेट्स जैसे टेक लीडर का iPhone के बजाय Samsung Fold सीरीज़ को चुनना बताता है कि वे प्रैक्टिकली उस डिवाइस को चुनते हैं जो प्रोडक्टिविटी और पोर्टेबिलिटी का सही बैलेंस देता है.

Image Source: PTI

Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अपने फोन को लेकर ये ये जानकारी Reddit के Ask-Me-Anything सेशन में दी थी. जहां बिल गेट्स ने यूज़र्स के सवालों का खुलकर जवाब दिया.

Image Source: PTI