कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं Donald trump, जानें क्या है खासियत?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Donald Trump, कुछ समय पहले ही अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बने है.

Image Source: X

ट्रंप अपने अनोखे व्यक्तित्व और तकनीक की पसंद के लिए शुरू से ही चर्चा में रहे हैं.

Image Source: X

हमने आजकल के नेताओं को अलग-अलग तरह के फोन इस्तेमाल करते देखा है. इन फोनो में कई तरह की अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: X

ट्रंप की फोन्स को लेकर चॉइस काफी रोचक है.

Image Source: X

राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज का इस्तेमाल करते थे.

Image Source: X

राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी सुरक्षा टीम ने उन्हें iPhone रखने की सलाह दी. इसके बाद ट्रंप ने iPhone का इस्तेमाल करना करना शुरू किया.

Image Source: X

जब ट्रंप भारत आए थे तब उनके हाथ में एप्पल कंपनी का iPhone देखा गया. इस फोन में लिमिटेड फीचर थे और खास बात यह थी कि इस फोन में कोई कैमरा और माइक्रोफोन नहीं था जिससे की उनकी प्राइवेसी से कोई समझौता न हो.

Image Source: X

कुछ समय पहले Reddit पर एक फोटो सामने आई जिसमें ट्रंप के हाथ में एक चाइनीज फोन देखा गया था.

Image Source: X

इससे साफ पता चलता है कि ट्रंप एंड्रॉयड और आईओएस दोनो का इस्तेमाल करते हैं और समय-समय पर अपना फोन बदलते रहते हैं.

Image Source: X