Gmail का AI फीचर आपकी मदद से खुद-ब-खुद मेल लिख सकता है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार एडिट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस खास ट्रिक के बारे में.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

सबसे पहले Gmail ओपन करें और Compose Email ऑप्शन पर क्लिक करें. मेल के लिए बेसिक जानकारी भरें To सेक्शन में जिस व्यक्ति को मेल भेजना है, उसकी ईमेल आईडी डालें. Subject में मेल का मुख्य विषय लिखें (जैसे Leave Application).

Image Source: Pixabay

मेल बॉडी में जाने के बाद Help me write या Alt+H टाइप करें और एंटर दबाएं. इसके बाद एक AI चैट बॉक्स खुलेगा, जहां आपको बताना होगा कि किस विषय पर मेल लिखना है. उदाहरण के लिए, Write a mail for leave लिखकर Create पर क्लिक करें.

Image Source: Pixabay

Recreate ऑप्शन: मेल को बार-बार नए तरीके से लिख सकते हैं. Refine ऑप्शन: मेल को Formalize (औपचारिक), Elaborate (विस्तृत) या Shorten (संक्षिप्त) कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

एक बार मेल तैयार हो जाए, तो उसे Insert करके मेल बॉडी में जोड़ें. मेल को ध्यान से पढ़ें और आवश्यक बदलाव करें. अब Send ऑप्शन पर क्लिक करें और मेल भेज दें.

Image Source: Pixabay

Gmail में Google का AI चैटबॉट Gemini इन-बिल्ट है. जब आप किसी विषय पर कमांड देते हैं, तो AI उसी के आधार पर मेल तैयार कर देता है.

Image Source: Pixabay

Google अपने Gemini मॉडल में लगातार सुधार कर रहा है, जिससे यह और अधिक सटीक और पेशेवर मेल लिखने में सक्षम होता जा रहा है.

Image Source: Pixabay

ये वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए काम की ट्रिक है जिन्हें रोजाना कई ईमेल भेजने पड़ते हैं. साथ ही ये स्टूडेंट्स और फ्रेशर्स के लिए भी काम की ट्रिक है.

Image Source: Pixabay

फ्रीलांसर्स और बिजनेस पर्सन जिन्हें क्लाइंट्स से बार-बार बातचीत करनी पड़ती है.

Image Source: Pixabay

यह AI फीचर आपको जल्दी, प्रभावी और प्रोफेशनल ईमेल लिखने में मदद करता है, जिससे आपका काम आसान हो जाता है और समय की भी बचत होती है.

Image Source: Pixabay