ड्रोन में कौन सी मशीन लगी होती जिससे वो उड़ता है? कितनी है कीमत

Image Source: freepik.com

ड्रोन उड़ने के लिए कई तरह की मशीनों और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इसमें सबसे मेन मोटर होता है, जो प्रोपेलर को घुमाकर ड्रोन को ऊपर उठाता है.

Image Source: freepik.com

मोटर, बैटरी से चलती है और रोटर को इतनी तेजी से घुमाती है कि वह हवा को नीचे की ओर धकेलता है.

Image Source: freepik.com

जब हवा नीचे की तरफ जाती है तो उसका रिएक्शन ड्रोन को ऊपर उठाता है — यही उड़ान का थ्योरी है.

Image Source: freepik.com

ड्रोन के अंदर एक फ्लाइट कंट्रोल मशीन होती है जो इसे कंट्रोल करती है. साथ ही संतुलन को नियंत्रित करता है.

Image Source: freepik.com

कुछ ड्रोन में गिंबल नाम की मशीन होती है, जिससे कैमरा स्टेबल रहता है और स्मूद वीडियो बनते हैं.

Image Source: freepik.com

ड्रोन को रिमोट कंट्रोल या स्मार्टफोन ऐप से कंट्रोल किया जाता है. शुरुआती उपयोग के लिए छोटे ड्रोन 3,000 से 10,000 तक की रेंज में मिल जाते हैं.

Image Source: freepik.com

कैमरा और जीपीएस वाले अच्छे क्वालिटी के ड्रोन 20,000 से 1 लाख रुपये तक आते हैं.

Image Source: freepik.com

प्रोफेशनल यूज़ के लिए हाई-एंड ड्रोन की कीमत 1 लाख से 10 लाख तक भी हो सकती है.

Image Source: freepik.com

ड्रोन में लिथियम पॉलिमर बैटरी होती है. ड्रोन को रिमोट से जोड़ने के लिए रेडियो ट्रांसमीटर और रिसीवर भी होता है.

Image Source: freepik.com