पाकिस्तान में कब आया था पहला स्मार्टफोन? कीमत इतनी की आ जाए बाइक

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

पाकिस्तान में स्मार्टफोन की शुरुआत 2008-2009 के आसपास हुई थी लेकिन शुरुआत में यह केवल कुछ ही बड़े शहरों में लोगों को उपलब्ध हो पाया था.

Image Source: X.com

उस समय स्मार्टफोन की कीमत इतनी ज्यादा थी कि आम इंसान के लिए इसे खरीद पाना एक सपने जैसा लगता था.

Image Source: X.com

HTC One, जिसे 2013 में Mobilink की मदद से पेश किया गया था, को पाकिस्तान का पहला प्रमुख स्मार्टफोन माना जाता है.

Image Source: X.com

इस फोन की कीमत लगभग 72,000 पाकिस्तानी रुपये थी जो उस समय एक अच्छी बाइक खरीदने के बराबर थी.

Image Source: X.com

आरंभ में स्मार्टफोन Symbian OS, BlackBerry OS और Windows Mobile जैसे प्लेटफॉर्म पर आधारित हुआ करते थे.

Image Source: X.com

असली बदलाव तब आया जब एंड्रॉयड और iOS आधारित डिवाइस 2010 के बाद आम बाजार में आने लगे और धीरे-धीरे लोगों की पहुंच में आ गए.

Image Source: X.com

2012 के बाद, जब Huawei, QMobile और Samsung जैसे ब्रांड्स ने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश किए, तब पाकिस्तान की आम जनता ने इनका उपयोग शुरू किया.

Image Source: X.com

2014 में 3G और 4G सेवाओं के आगमन के बाद स्मार्टफोन का चलन और तेज़ी से फैला, जिससे इंटरनेट का उपयोग भी लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया.

Image Source: X.com

पहले स्मार्टफोन की कीमत इतनी अधिक थी कि लोग इसे एक शान की चीज़ समझते थे, न कि जरूरत की.

Image Source: X.com