Reboot और Restart में क्या है फर्क, नहीं जानते 90% यूजर्स

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

कई बार हमारे मोबाइल में छोटी मोटी दिक्कत आ जाती हैं.

Image Source: X

हम समझ नहीं पाते हैं कि डिवाइस में क्या परेशानी आ रही हैं और इसे मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर ले जाते हैं. जबकि यह दिक्कत सिर्फ फोन को रिबूट या रीस्टार्ट करके भी ठीक हो सकती थी.

Image Source: X

स्मार्टफोन रिबूट और रीस्टार्ट जैसे शब्द आपने अक्सर सुने होंगे.

Image Source: X

लेकिन क्या आपको पता है रिबूट और रीस्टार्ट में क्या फर्क हैं.

Image Source: X

डिवाइस रिबूट में ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से री-लोड होता है. जबकि री-स्टार्ट में OS पूरी तरह से री-लोड होता है.

Image Source: X

वहीं रिबूट में फोन को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है और फिर से चालू किया जाता है. जबकि रीस्टार्ट में ऐसा नहीं होता.

Image Source: X

रिबूट में फोन का डेटा और फाइल्स डिलीट हो जाती है.

Image Source: X

जबकि रीस्टार्ट में डेटा और स्टोरेज पहले की तरह होता है बस कैश फाइल हट जाती है.

Image Source: X

रीस्टार्ट छोटी मोटी दिक्कतों को ठीक करने का काम करता है.

Image Source: X