Call Merging Scam एक नया ऑनलाइन ठगी का तरीका है, जिसमें स्कैमर कॉल मर्ज करने का झांसा देकर OTP चुरा लेते हैं और बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने इस स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है और अनजान कॉलर्स के साथ कॉल मर्ज न करने की सलाह दी है.

Image Source: Pixabay

स्कैमर अनजान नंबर से कॉल करता है और दावा करता है कि उसे आपका नंबर आपके दोस्त से मिला है.

Image Source: Pixabay

वह कहता है कि आपका दोस्त दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है, जिसे मर्ज करने के लिए कहता है.

Image Source: Pixabay

जैसे ही कॉल मर्ज होती है, स्कैमर आपके बैंक की OTP वेरिफिकेशन कॉल को इंटरसेप्ट कर लेता है और आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लेता है.

Image Source: Pixabay

कॉल मर्ज होते ही स्कैमर OTP एक्सेस कर लेता है और इसे बैंक ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल कर लेता है, जिससे आपका पैसा फर्जी अकाउंट में चला जाता है.

Image Source: Pixabay

अनजान कॉलर्स के साथ कभी भी कॉल मर्ज न करें. अगर कोई खुद को बैंक अधिकारी या दोस्त बताता है, तो पहले वेरिफाई करें. किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर OTP या बैंक डिटेल्स शेयर न करें.

Image Source: Pixabay

अगर आपको किसी अनजान ट्रांजेक्शन का OTP मिलता है, जिसे आपने नहीं किया, तो तुरंत 1930 पर शिकायत करें.

Image Source: Pixabay

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में हर तीसरा व्यक्ति रियल-टाइम पेमेंट फ्रॉड का शिकार हो चुका है. एक सर्वे के मुताबिक, 60% लोगों को स्कैम मैसेज मिले और 54% लोगों को ठगी करने वाली कॉल्स आईं.

Image Source: Pixabay

2023 की तुलना में 2024 में कम लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए, लेकिन 8 लाख रुपये से ज्यादा के फ्रॉड दोगुने हो गए.

Image Source: Pixabay