WhatsApp पर किसी को नहीं दिखेगी आपकी चैट्स, बस कर लें यह कमाल की सेटिंग को ऑन

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आज की डिजिटल दुनिया में अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Image Source: X

WhatsApp इस डिजिटल दुनिया में प्राइवेसी के लिए बहुत कदम उठा रहा हैं.

Image Source: X

WhatsApp लगातार पिछले कुछ समय से अलग-अलग फीचर लॉन्च कर रहा हैं. इन सब फीचर्स में से एक कमाल का फीचर है चैटलॉक फीचर. इसकी मदद से आप अपनी चैट्स को सिक्योर रख सकते हैं.

Image Source: X

WhatsApp पर चैटलॉक फीचर को आप कैसे इनेबल कर सकते हैं आइए जानते हैं.

Image Source: X

स्टेप-1- अपने फोन पर WhatsApp ऐप ओपन करें.

Image Source: X

स्टेप-2-उस चैट को टैप करके होल्ड करें जिसे आप लॉक या अनलॉक करना चाहते हैं.

Image Source: X

स्टेप-3- इसके बाद टॉप-राइट में, तीन डॉट्स पर टैप करें.

Image Source: X

स्टेप-4- फिर लॉक चैट ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

Image Source: X

आपको सिर्फ इतना ही करना है और इसके बाद आपकी चैट्स टॉप पर लॉक्ड सेक्शन में मूव कर दी जाएगी.

Image Source: X