VIP नंबर की डिमांड हमेशा ज्यादा रहती है. लोग अब यूनिक और खास मोबाइल नंबर पसंद करते हैं. इसे VIP नंबर या फैंसी नंबर कहा जाता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

BSNL अपने ग्राहकों को Choose Your Mobile Number (CYMN) सेवा देता है. पहले यह सुविधा कुछ राज्यों में थी, अब पूरे देश में उपलब्ध है.

Image Source: Pixabay

इसके लिए सबसे पहले http://cymn.bsnl.co.in/ वेबसाइट खोलें. अपना राज्य (State) और ज़ोन (Zone) चुनें.

Image Source: Pixabay

वेबसाइट पर VIP नंबर और नॉर्मल नंबर की लिस्ट दिखेगी. सीरीज, स्टार्ट नंबर, एंड नंबर या सम ऑफ द नंबर जैसे ऑप्शन मिलेंगे.

Image Source: Pixabay

पसंद का नंबर सेलेक्ट करके Reserve Number पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर डालें, ताकि OTP (पिन कोड) प्राप्त कर सकें.

Image Source: Pixabay

BSNL 7 अंकों का OTP भेजेगा, जो 4 दिनों तक वैध रहेगा. इस समय सीमा के अंदर नंबर कन्फर्म करना जरूरी है.

Image Source: Pixabay

नजदीकी BSNL कस्टमर केयर या सर्विस सेंटर जाएं. तय शुल्क का भुगतान करें और सभी फॉर्मेलिटीज पूरी करें.

Image Source: Pixabay

एक ग्राहक एक बार में सिर्फ एक VIP नंबर चुन सकता है. बुकिंग के तुरंत बाद भुगतान करना होगा.

Image Source: Pixabay

यह सुविधा सिर्फ BSNL GSM (सिम कार्ड आधारित) ग्राहकों के लिए है. अन्य नेटवर्क यूजर्स को BSNL में पोर्ट करना होगा.

Image Source: Twitter

Jio, Airtel, और Vi (Vodafone-Idea) भी VIP नंबर ऑफर करते हैं. इन कंपनियों की प्रक्रिया BSNL से अलग होती है.

Image Source: Twitter