स्मार्टफोन में मौजूद रेड, ग्रीन और ऑरेंज डॉट लाइट क्या बताती है? आज ही जान लीजिए नहीं तो फोन हो जाएगा हैक

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

बहुत बार आपने गौर किया होगा कि आपके फोन में रेड, ग्रीन और ऑरेंज कलर की लाइट ब्लिंक होती हैं.

Image Source: X

ये कलरफुल लाइट ज्यादातर तब जलती है, जब हम अपने फोन पर किसी ऐप को कैमरे या माइक्रोफोन की एक्सेस देते हैं.

Image Source: X

कुछ ऐप्स सीक्रेट तरीके से आपके फोन के माइक्रोफोन और कैमरा को एक्सेस करती हैं, जिसके कारण प्राइवेसी खतरे में आ सकती है.

Image Source: X

यह कलरफुल लाइट आपको सिग्नल देती हैं कि कही कोई ऐप बिना आपकी परमिशन के कैमरा और माइक्रोफोन का इस्तेमाल तो नहीं कर रही है.



आप फोन की सेटिंग्स में जाकर अपने माइक्रोफोन और कैमरा की एक्सेस को बंद कर सकते है, जिसके बाद आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी.

Image Source: X

अगर आपको अपने फोन में रेड और ऑरेंज कलर की लाइट जलती दिखाई दे, तब समझ जाएं कि कोई ऐप आपके फोन के माइक्रोफोन को एक्सेस कर रही है.

Image Source: X

दूसरी तरफ अगर इस लाइट का कलर ग्रीन है तो इसका मतलब है कि कोई ऐप कैमरे को एक्सेस कर रही है.

Image Source: X

अगर आपको ग्रीन और ऑरेंज दोनो डॉट्स दिख रहे हैं तो यह बताता है कि आपके फोन के कैमरा और माइक्रोफोन दोनो को एक्सेस किया जा रहा है.

Image Source: X

कई बार आपको GPS द्वारा लोकेशन एक्सेस करने में भी कलरफुल डॉट दिखाई देते हैं.

Image Source: X