कैसे पता करें आपका Gmail पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं? ये हैं आसान तरीके!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

अगर जीमेल अकाउंट का पासवर्ड लीक हो गया क्या आपको भी यह डर लगा रहता है तो आज जो हम जानकारी देने जा रहे हैं यह आपके लिए है.

Image Source: PIxels

आपका पासवर्ड अगर लीक नहीं हुआ है तो यह फ्यूचर में हो सकता है. कुछ तरीको की मदद से आप अपना जीमेल चेक कर सकते हैं.

Image Source: X

आपको अपने फोन में गूगल क्रोम को खोलना है और इसके बाद सर्चबार में जाकर डेटा ब्रीच टेस्टर लिखकर सर्च करें.

Image Source: X

अब आपको कई सारी वेबसाइट दिख जाएंगी जिसमें से आप कोई भी एक सेलेक्ट कर लिजिए.

Image Source: X

इसके बाद यहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी. ईमेल आईडी डालते वक्त इसे ध्यान से भरे.

Image Source: X

अब आपको ईमेल आईडी लिखने के बाद चेक नाउ पर क्लिक करना है और अब यह आपको बता देगा कि आपका पासवर्ड कहां-कहां पर लीक हुआ है.

Image Source: X

हम आपको बता दें कि यह टेस्टर वेबसाइट्स थर्ड पार्टी होती है तो इनका इस्तेमाल करने से पहले गूगल पर इनके बारे में थोड़ी रिसर्च जरूर कर लीजिए.

Image Source: X

अगर आपका पासवर्ड लीक हुआ है तो आप फटाफट अपने जीमेल अकाउंट को खोल कर इसे बदल दें.

Image Source: Pixels

पासवर्ड बदलने के बाद आप अपने डिवाइस के अलावा जहां भी आपकी आईडी लॉगइन है उसे अपने डिवाइस से ही लॉगआउट कर सकते है.

Image Source: X