Android फोन को खतरनाक ऐप्स से बचाना बहुत जरूरी है. आसान तरीके से आप ऐसा कर सकते हैं.

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Google का Play Protect नाम का एक सेफ्टी फीचर है, जो Android डिवाइस में इंस्टॉल की गई ऐप्स को स्कैन करता है और खतरनाक ऐप्स को हटाता है.

Image Source: X

Play Protect खतरनाक ऐप्स को पहचानने और हटाने की क्षमता रखता है, जिससे आपका डिवाइस सुरक्षित रहता है.

Image Source: X

2024 में Google ने अपने Play Store से 23 लाख से अधिक ऐप्स को ब्लॉक किया था. ये ऐप्स आम यूजर्स के लिए खतरनाक थे.

Image Source: X

जब आप थर्ड पार्टी या अननोन सोर्स से ऐप्स साइडलोड करते हैं तो एक्स्ट्रा सावधानी बरतनी चाहिए. कई बार ऐसी ऐप्स डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Image Source: X

Play Protect को ऑन रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए खतरनाक ऐप्स की पहचान करता है.

Image Source: X

Play Protect आपके फोन में इंस्टॉल हो रही सभी ऐप्स की स्कैनिंग करता है और यदि कोई खतरनाक ऐप मिलती है तो आपको यह आपको सूचित कर देता है.

Image Source: X

यदि कोई खतरनाक ऐप पाई जाती है, तो Play Protect उसे तुरंत हटाने का ऑप्शन देता है, जिससे आपका डिवाइस सेफ रहता है.

Image Source: X

Play Protect स्कैन करने के लिए Google Play Store खोलें. इसके बाद अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. इसके बाद Play Protect चुनें और Scan पर क्लिक करें.

Image Source: X

यदि आपके फोन में कोई मालवेयर पाया जाता है तो यह आपको नोटिफाई कर देगा. अगर सब कुछ ठीक होता है तो स्कैन के बाद आपको No harmful apps found दिखेगा.

Image Source: X