बाजार में धूम मचाने आ रहा है Samsung का ये टैब! इतना बड़ा डिस्प्ले देखा नहीं होगा

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

टेक कंपनी सैमसंग अपने टैबलेट्स की लिस्ट में नए टैबलेट एड करने की तैयारी कर रहा है.

Image Source: X

सैमसंग वैनिला Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ को इस लिस्ट में शामिल करेगा.

Image Source: X

यह अपकमिंग टैबलेट फैन एडिशन S10+ और S10 अल्ट्रा के बजट ऑप्शन होने की संभावना है.

Image Source: X

सैमसंग की तरफ से अभी लॉन्च टाइमलाइन की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Image Source: X

टैब को लेकर कई सारे लीक्स सामने आ रहे हैं जिनमें टैब के डिस्प्ले साइज, स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और रैम जैसी जानकारी दी गई है.

Image Source: X

टैब इस बार अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकता है.

Image Source: X

पिछले मॉडल में S9 FE में 10.9 इंच की स्क्रीन दी गई थी. कंपनी S10 FE में पिछले मॉडल के साइज के बराबर ही डिस्प्ले दे सकती है.

Image Source: X

गैलेक्सी टैब S10 FE + में 13.1 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. सैमसंग ने पिछले मॉडल में 12.4 इंच का डिस्प्ले दिया था जिसे इस बार बड़ा किया जा सकता है.

Image Source: X

गैलेक्सी टैब S10+ में कंपनी ने 12.4 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है. गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा में 14.6 इंच की बड़ी स्क्रीन है.

Image Source: X