आपके पैसे बचाएगा Google का यह खास फीचर, तरीका जान लीजिए

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

हम अक्सर ही रास्ते देखने और लोकेशन को खोजने के लिए गूगल मैप्स यूज करते हैं.

Image Source: X

क्या आपको पता है गूगल मैप्स आपके पैसे भी बचा सकता है.

Image Source: X

गूगल मैप्स का एक फीचर फास्टेस्ट रूट आपके पैसे बचाने का काम करेगा.

Image Source: X

इस फीचर में सिर्फ फास्टेस्ट रूट ही नहीं बल्कि आपको ऐसा रास्ता भी पता चलेगा जिसमें कम टोल हो और आपके ईंधन की खपत कम हो.

Image Source: X

गूगल का यह फीचर आपको पहले ही उस रास्ते का सारा टोल बता देगा और अगर आप रास्ता बदलते हैं तो यह उस हिसाब से आपको अपडेट कर देगा.

Image Source: X

गूगल ने इस फीचर को एकदम स्मूथ रखा है. रास्ता बदलने पर आपके फोन में चंद सेकेंड में ही यह अपडेट कर देगा.

Image Source: X

इसका इस्तेमाल करके अगर आप अपनी यात्रा को अच्छे से प्लान करते हैं तो आप पैसे और समय दोनों बचा सकते हैं.

Image Source: X

यह फीचर एंड्रॉयड और IOS दोनों में काम करता है.

Image Source: X

इसके साथ ही आप गूगल मैप्स में रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के ऑप्शन के साथ और भी ढेरो फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं.

Image Source: X