मोबाइल फोन कितनी दूर रखकर सोना चाहिए, नुकसान जानकर डर जाएंगे!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी की जिंदगी में अहम बन चुका है.

Image Source: X

लोग हर समय इसे अपने पास रखते हैं सोते जागते भी यह लोगों के पास ही रहता है.

Image Source: X

आपको जानकर हैरानी होगी कि सोते समय स्मार्टफोन को पास रखना बेहद ही खतरनाक है. इससे बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं.

Image Source: X

मोबाइल फोन के अंदर से रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलती है. इससे हमारे दिमाग पर नेगेटिव असर पड़ता है.

Image Source: X

हम सोते समय फोन को अगर खुद से दूर रखे तो यह फ्रीक्वेंसी काफी कम हो जाती है.

Image Source: X

आप जब भी सोने जाए तो अपने फोन को शरीर से 3 फीट की दूरी पर रखें.

Image Source: X

WHO की कई सारी रिसर्च के आधार पर फोन पास में रख कर सोने से बहुत सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती है.

Image Source: X

अगर पॉसिबल हो तो आप सोने से पहले अपने फोन को दूसरे कमरे में भी रख सकते हैं.

Image Source: X

फोन दूसरे कमरे में रखना पॉसिबल न हो तो सोने से पहले इसको Airplane मोड में डाल दें.

Image Source: X