क्या हैक हो सकता है मोबाइल का कैमरा? चौंका देगा जवाब

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

हैकर्स स्पेशल मालवेयर या स्पायवेयर का यूज करके आपका कैमरा एक्सेस कर सकते हैं.

Image Source: X

यह मालवेयर ईमेल, ऐप्स या लिंक के जरिए आपके फोन में डाल दिए जाते हैं.

Image Source: X

जब भी आप अनवेरीफाइड या थर्ड-पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करते हैं तो आपके फोन में कैमरा हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है.

Image Source: X

हैकर्स के पास आपके कैमरा को हैक करने का सबसे अच्छा तरीका है RAT(रिमोट एक्सेस टूल). इसकी मदद से हैकर जब चाहे आपकी वीडियो फोटो क्लिक कर सकता है.

Image Source: X

आपको किसी भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल बड़े ध्यान से करना चाहिए.हैकर्स नेटवर्क के जरिए भी आपका कैमरा हैक कर सकते हैं.

Image Source: X

कुछ स्पाइवेयर प्रोग्राम कैमरा के साथ आपके माइक्रोफोन का भी इस्तेमाल करते हैं जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है.

Image Source: X

अगर आपका कैमरा अपने आप ही खुल जाए और इंडिकेटर लाइट चालू हो तब आपको समझ जाना चाहिए की किसी के पास आपके कैमरा का एक्सेस हैं.

Image Source: X

आपको अपने फोन में सिर्फ वेरिफाइड ऐप्स का ही इस्तेमाल करना है. इसके अलावा आप एक बात का और ध्यान रखें कि आपका फोन हमेशा अपडेट रहना चाहिए.

Image Source: X

अगर आपका कैमरा इस्तेमाल में नहीं है तो इसे फिजिकल कवर या स्टीकर से भी ढक सकते हैं.

Image Source: X