एंड्रॉयड फोन के ये सीक्रेट कोड से खुल जाते हैं सारे राज! अभी जानिए

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

*#06# डायल करते ही फोन का IMEI नंबर सामने आ जाता है जिससे फोन की पहचान और चोरी होने पर ट्रैकिंग में मदद मिलती है.

Image Source: Pixabay

##4636## इस कोड से फोन की बैटरी, नेटवर्क स्टेटस और यूसेज से जुड़ी अंदरूनी जानकारी देखी जा सकती है.

Image Source: Pixabay

##7780## फोन को फैक्ट्री रीसेट जैसा करने का विकल्प देता है जिसमें ऐप्स हटते हैं लेकिन डेटा सुरक्षित रह सकता है.

Image Source: Pixabay

##34971539## कैमरा हार्डवेयर और फर्मवेयर से जुड़ी डिटेल्स दिखाता है जिससे कैमरा की असली क्षमता का पता चलता है.

Image Source: Pixabay

##232338## WiFi MAC एड्रेस की जानकारी देता है जो नेटवर्क सिक्योरिटी के लिए जरूरी होती है.

Image Source: Pixabay

##2664## टच स्क्रीन टेस्ट करने में मदद करता है जिससे स्क्रीन की संवेदनशीलता चेक की जा सकती है.

Image Source: X.com

##0842## वाइब्रेशन और बैकलाइट टेस्ट करने का सीक्रेट तरीका है.

Image Source: Pixabay

##232331## ब्लूटूथ फंक्शन की जांच के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: X.com

##197328640## सर्विस मोड खोल देता है, जहां नेटवर्क और हार्डवेयर से जुड़ी एडवांस जानकारी मिलती है.

Image Source: Pixabay