ऑनलाइन फ्रॉड हो गया? घबराएं नहीं! इस एक नंबर पर कॉल करते ही रुक सकता है आपका पैसा

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

ऑनलाइन फ्रॉड होते ही 1930 पर कॉल करें, यह भारत सरकार का साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर है जहां तुरंत शिकायत दर्ज की जाती है.

Image Source: Pixabay

फ्रॉड के पहले कुछ घंटों में सूचना देने पर पैसा रुकने या वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

Image Source: Pixabay

1930 पर कॉल करने से संबंधित बैंक और वॉलेट को अलर्ट भेजा जाता है.

Image Source: Pixabay

UPI, ATM, कार्ड और नेट बैंकिंग सभी केस कवर – किसी भी तरह के डिजिटल फ्रॉड में यह नंबर काम करता है.

Image Source: Pixabay

OTP, लिंक या कॉल फ्रॉड की शिकायत यहीं करें, फिशिंग, फेक कॉल और फर्जी लिंक से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी दर्ज होती है.

Image Source: Pixabay

ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज होती है शिकायत. आप कॉल के साथ-साथ cybercrime.gov.in पर भी केस लॉग किया जाता है.

Image Source: Pixabay

शिकायत नंबर (टिकट ID) जरूर नोट करें, ये आगे बैंक और पुलिस से फॉलो-अप के लिए यह जरूरी होता है.

Image Source: Pixabay

फ्रॉड के सबूत संभालकर रखें जैसे ट्रांजेक्शन ID, मैसेज, स्क्रीनशॉट और कॉल डिटेल्स जांच में मदद करते हैं.

Image Source: Pixabay

1930 के साथ-साथ अपने बैंक की हेल्पलाइन पर भी शिकायत करना फायदेमंद रहता है.

Image Source: Pixabay

घबराने की बजाय तुरंत एक्शन सबसे जरूरी होता है क्योंकि देरी करने से पैसा दूसरे खातों में ट्रांसफर हो सकता है और रिकवरी मुश्किल हो जाती है.

Image Source: Pixabay