अब बदल सकेंगे Gmail यूजरनेम? जानिए क्या है तरीका

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

Google जल्द ही ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जिससे यूज़र्स अपने पुराने या अजीब लगने वाले Gmail यूज़रनेम को बदल सकेंगे वो भी बिना नया अकाउंट बनाए.

Image Source: X.com

Google ने अपने एक सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है कि वह ऐसा नया विकल्प पेश कर रहा है जिससे @gmail.com पर खत्म होने वाला ईमेल एड्रेस भी बदला जा सकेगा.

Image Source: X.com

अभी तक यह सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए थी जिन्होंने किसी थर्ड पार्टी ईमेल से Google अकाउंट बनाया था. सीधे Gmail एड्रेस वाले यूजर्स के लिए यह मुमकिन नहीं था.

Image Source: Pixabay

नया ईमेल एड्रेस चुनने के बाद Google आपके पुराने Gmail को एलियास की तरह इस्तेमाल कर सकता है.

Image Source: X.com

इसका मतलब यह है कि आप पुराने और नए दोनों ईमेल एड्रेस से Google सर्विसेज में लॉगिन कर पाएंगे. अच्छी बात यह है कि पुराने ईमेल पर आने वाले मैसेज, फोटो, चैट और बाकी डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और पहले की तरह मिलता रहेगा.

Image Source: X.com

हालांकि Google इस सुविधा के साथ कुछ नियम भी लागू करेगा. यूज़र नया Gmail एड्रेस चुनने के बाद एक साल तक कोई दूसरा नया Google अकाउंट नहीं बना पाएंगे.

Image Source: X.com

इसके अलावा, ईमेल एड्रेस बदलने की सुविधा सीमित होगी और इसे अधिकतम तीन बार ही इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Image Source: Pixabay

फिलहाल यह फीचर सभी के लिए लाइव नहीं हुआ है. Google के मुताबिक, Gmail यूज़रनेम बदलने की सुविधा को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है.

Image Source: Pixabay

ऐसे में संभव है कि कुछ यूज़र्स को यह विकल्प तुरंत न दिखे और उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़े. अगर आपने भी कभी जल्दबाजी में कोई अटपटा Gmail यूज़रनेम बना लिया था तो आने वाला समय राहत लेकर आ सकता है.

Image Source: Unsplash

माना जा रहा है कि 2026 तक यह सुविधा ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी और Gmail इस्तेमाल करने का अनुभव पहले से ज्यादा लचीला और आसान बन जाएगा.

Image Source: Unsplash