अगर आप चाहते हैं कि आपका YouTube चैनल तेजी से ग्रो करे, तो कुछ गलतियों से बचना बेहद जरूरी है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

कई लोग अच्छा कंटेंट बनाने के बावजूद गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनके व्यूज और सब्सक्राइबर्स घटने लगते हैं.

Image Source: Pixabay

अगर आप लंबे समय तक वीडियो अपलोड नहीं करते, तो ऑडियंस आपकी चैनल को भूल सकती है. हमेशा एक फिक्स्ड शेड्यूल पर वीडियो डालें, जैसे – हफ्ते में 2 या 3 वीडियो.

Image Source: Pixabay

अगर वीडियो की क्वालिटी खराब होगी, तो दर्शक दोबारा चैनल पर नहीं आएंगे. शानदार एडिटिंग, अच्छी आवाज और साफ वीडियो पर ध्यान दें.

Image Source: Pixabay

लोग इंटरटेनमेंट और इंफॉर्मेशन के लिए यूट्यूब देखते हैं, न कि लंबे और उबाऊ वीडियो के लिए. वीडियो को संक्षिप्त, रोचक और सीधा मुद्दे पर रखें.

Image Source: Pixabay

अगर आप अपने व्यूअर्स के कमेंट्स का जवाब नहीं देते, तो वे धीरे-धीरे आपके चैनल से दूरी बना सकते हैं. ऑडियंस से सवाल पूछें, पोल कराएं और Q&A सेशन करें.

Image Source: Pixabay

आकर्षक थंबनेल और सही टाइटल न होने पर लोग आपके वीडियो पर क्लिक ही नहीं करेंगे.

Image Source: Pixabay

क्लिकबेट से बचें और वीडियो का टाइटल कंटेंट के हिसाब से रखें.

Image Source: Pixabay

अगर आप इन 5 गलतियों से बचेंगे, तो आपके YouTube सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ सकते हैं.

Image Source: Pixabay

हमेशा बेहतरीन कंटेंट, सही अपलोड शेड्यूल, ऑडियंस इंटरैक्शन और क्वालिटी एडिटिंग पर ध्यान दें.

Image Source: Pixabay