पाकिस्तान में Paytm और PhonePe की जगह डिजिटल पेमेंट के लिए होता है इन ऐप्स का इस्तेमाल!
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik
डिजिटल पेमेंट पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ा है. इसका असर भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में भी दिखा है. भारत में Paytm और PhonePe जैसे फेमश ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ये पाकिस्तान में काम नहीं करते.
Image Source: Freepik
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डिजिटल पेमेंट ऐप है JazzCash जिसकी शुरुआत साल 2012 में Mobicash नाम से हुई थी.
Image Source: Freepik
JazzCash से यूज़र्स पैसे ट्रांसफर करने, बिल भरने, मोबाइल रिचार्ज करने और बैंक खातों में पैसे भेजने जैसे काम कर सकते हैं.
Image Source: Freepik
पाकिस्तान का दूसरा सबसे पॉपुलर मोबाइल वॉलेट है Easypaisa जिसे Telenor Pakistan ने लॉन्च किया था. यह ग्रामीण और शहरी इलाकों में QR कोड से पेमेंट को आसान बनाता है.
Image Source: Freepik
Easypaisa से दुकानों पर पेमेंट, बिल भरना और मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसने गांवों में भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया है.
Image Source: Freepik
SadaPay और NayaPay जैसे ऐप्स तेजी से युवाओं और छोटे व्यापारियों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. ये आधुनिक इंटरफेस और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करते हैं.
Image Source: Freepik
UPaisa भी एक मोबाइल वॉलेट है जो Ufone नेटवर्क से जुड़ा है और इसका इस्तेमाल भी छोटे लेन-देन में बढ़ रहा है.
Image Source: Freepik
PhonePe पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं है लेकिन यह भूटान, सिंगापुर, नेपाल, यूएई और मॉरीशस जैसे देशों में सीमित अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान करता है.
Image Source: Freepik
भारत का Paytm और पाकिस्तान का JazzCash लगभग एक जैसे काम करते हैं लेकिन दोनों की सर्विस रेंज में फर्क है. Paytm में ट्रेन टिकट, रिचार्ज और शॉपिंग जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं.