भारत या पाकिस्तान, कहां सस्ता मिलता है 1.5 टन AC?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

पाकिस्तान में महंगाई ज्यादा है, इसलिए वहां घरेलू सामानों के साथ-साथ एसी जैसे होम अप्लायंसेज की कीमतें भी भारत की तुलना में काफी ज्यादा हैं.

Image Source: Pixabay

टीसीएल (TCL) ब्रांड का 1.5 टन एसी पाकिस्तान में लगभग PKR 1,48,900 यानी करीब 45,251 रुपये में बेचा जा रहा है.

Image Source: Pixabay

Haier ब्रांड का 1.5 टन एसी पाकिस्तान में करीब PKR 1,49,999 (लगभग ₹45,585) में उपलब्ध है.

Image Source: Pixabay

पाकिस्तान में Kenwood और GREE जैसे ब्रांड भी एसी बेचते हैं. Kenwood का 1.5 टन एसी PKR 1,50,499 (लगभग ₹45,737) में मिल रहा है.

Image Source: Pixabay

वहीं, GREE का 1.5 टन स्प्लिट एसी सबसे महंगा है, जिसकी कीमत PKR 2,11,999 यानी करीब ₹64,427 है.

Image Source: Pixabay

दूसरी ओर, भारत में 1.5 टन एसी की कीमत कहीं ज्यादा किफायती है और यह ₹25,000 से ₹30,000 के बीच मिल जाता है.

Image Source: Pixabay

Flipkart पर Marq ब्रांड का 1.5 टन एसी केवल ₹25,990 में बिक रहा है जो पाकिस्तान के मुकाबले काफी सस्ता है.

Image Source: Pixabay

Onida का 1.5 टन एसी ₹28,490 में और Amazon पर Cruise ब्रांड का एसी ₹28,990 में मिल रहा है.

Image Source: Pixabay

भारत में Voltas, Samsung, LG, Hitachi, Blue Star, Lloyd, Haier और Daikin जैसे बड़े ब्रांड्स भी 1.5 टन एसी बेचते हैं, जिनकी कीमतें ₹30,000 से ऊपर होती हैं.

Image Source: Pixabay