अगर आप भी लगा रखे हैं ये 5 पासवर्ड तो तुरंत बदल दें, हैक हो जाएगा अकाउंट

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

पासवर्ड के नाम से ही पता चलता हे कि ये आपके जरूरी डीटेल्स को सेफ रखने के लिए एक कोड होता है जो नंबर और अल्फाबेट किसी भी तरह से हो सकता है.

Image Source: X

आपके डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स को सेफ रखने के लिए एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का होना बहुत जरूरी है.

Image Source: X

आज हम आपको कुछ ऐसे पासवर्ड्स के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा आसानी से हैक हो सकते हैं.

Image Source: X

KnownHost की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक,123456 और Password जैसे पासवर्ड्स सबसे आसानी से हैक हो जाते हैं.

Image Source: X

अगर आपने भी कुछ ऐसा पासवर्ड लगाया है तो आज ही बदल दें.

Image Source: X

सिर्फ 123456 और Password ही नहीं बल्की 11111, admin, 123123 और abc123 जैसे पासवर्ड्स भी शामिल हैं.

Image Source: X

आप अगर अक्सर ऑनलाइन एक्टिव रहते हैं तो आपको एक मजबूत पासवर्ड सेट करने की जरूरत है.

Image Source: X

साइबर क्रिमिनल्स बड़े ही आसानी से वीक पासवर्ड्स को हैक कर लेते हैं जिससे आपको बड़ी मुसीबत हो सकती है.

Image Source: X

आपको अपना पासवर्ड ऐसा बनाना है जिसे कोई भी आसानी से न सोच सके जैसे की 98@oklyg#bfrd%%pl. इस तरह के पासवर्ड्स को हैक कर पाना काफी  मुश्किल होता है.

Image Source: X