ना बाबा ना... AI ChatBot को भूलकर भी ये 7 बातें न बताएं

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

AI चैटबॉट आने के बाद लोग अपने ऊलजलूल सवालो से लेकर प्राइवेट सवाल तक सब चैटबॉट्स से पूछ लेते हैं. इसके बदले में जब बॉट जानकारी मांगता है तो ये लोग उसे सब कुछ बता भी देते हैं.

Image Source: X

आज हम आपको एसी 7 बातों के बारे में बताएंगे जो आपको भूलकर भी चैटबॉट को नहीं बतानी चाहिए.

Image Source: X

1. कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी AI चैटबॉट के साथ शेयर न करे.

Image Source: X

2. चैटबॉट आपसे कितना भी पूछे लेकिन आपको कभी भी उसके साथ अपनी फाइनेंसियल डीटेल्स को शेयर नहीं करना है.

Image Source: X

3. आपको ध्यान रखना है कि आपके पासवर्ड्स बहुत जरूरी चीज है जिन्हें आपको किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए.

Image Source: X

4. आपके पास अगर कोई पर्सनल सीक्रेट है तो आप भूलकर भी उसे चैटबॉट के साथ शेयर न करें क्योंकि इससे आपके सीक्रेट लीक हो सकते हैं.

Image Source: X

5. AI चैटबॉट्स से भूलकर भी हेल्थ एडवाइस और मेडिकल डिटेल्स शेयर न करें और न ही इनसे मिली हुई सलाह को आप अपनाएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी हालत बहुत खराब हो सकती है क्योंकि चैटबॉट कोई डॉक्टर नहीं होते.

Image Source: X

6. ये तो आपको पता ही होगा की इंटरनेट पर सब हमेशा के लिए सेव होता है इसलिए चैटबॉट से ऐसा कोई भी सवाल न पूछे जो कि आपत्तिजनक हो और न ही आपको इन्हें ऐसी कोई जानकारी देनी है.

Image Source: X

7. AI चैटबॉट से आप भले ही चैट्स को डिलीट कर दें लेकिन ये हमेशा आपका डाटा संभाल कर रखते हैं. इन्हें ऐसा कुछ बताने की भूल न करें जो आप दुनिया से छुपाना चाहते हैं.

Image Source: X