आज के समय में आपको अगर कोई भी जरूरी काम करना है तो Google की Email सर्विस आपके लिए बहुत जरूरी है.
Image Source: X
हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है चाहे वह प्रोफेशनल हो या फिर आम व्यक्ति.
Image Source: X
कई बार ऐसा होता है की आपको Email किसी और को भेजना है और आप भेज किसी और को देते हैं.
Image Source: X
अब आप इस तरह के मेल को रिकॉल करना चाहते होंगे लेकिन आपको यह नहीं पता कि इसको कैसे करें तो हम आपको सब कुछ बताएंगे.
Image Source: X
सबसे पहले आपको जीमेल अकाउंट में लॉगइन करना है और फिर सेटिंग्स पर जाना है.
Image Source: X
इसके बाद आपको General टैब पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें Undo Send ऑप्शन पर टैप करें और इसे इनेबल कर दीजिए.
Image Source: X
फिर आपको यहां पर कैंसिलेशन पीरियड डालना होगा फिर आप चेंजेज को Save करना होगा
Image Source: X
जब भी आप किसी को Email सेंड करेंगे तो आपको नीचे बायीं तरफ एक छोटा पॉपअप दिखाई देगा जिसमें Undo का विकल्प होगा. जितना कैंसिलेशन पीरियड आपने सेट किया होगा उतनी देर के लिए आपको Undo विकल्प दिखाई देगा.
Image Source: X
अगर आपको ईमेल को रिकॉल करना है तो आपको Undo पर क्लिक करना होगा. इससे आपका मेल अनसेंड हो जाएगा.